उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज और कल बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, चारों धामों में माइनस में तापमान - UTTARAKHAND WEATHER NEWS

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UTTARAKHAND WEATHER NEWS
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 9:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और बर्फबारी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 2 और गढ़वाल मंडल के 3 जिलों में होगी.

उत्तराखंड के इन पांच जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी: इन 5 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी: मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किा है उसके अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश और बर्फबारी होगी. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने साफ किया है कि इन पांच जिलों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

उत्तराखंड के हिल स्टेशन का तापमान: अगर तापमान की बात करें तो पहाड़ों की रानी मसूरी का आज का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 16° और न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस है. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14° और न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस है. रानीखेत का अधिकतम तापमान 18° और न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस है. कौसानी का अधिकतम तापमान 19° और न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस है. मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 14°और न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है. चोपता का अधिकतम तापमान 22° और न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस है. गैरसैंण का अधिकतम तापमान 19° और न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस है.

ये है चार धाम का तापमान:चारधाम के तापमान की बात करें तोगंगोत्री का अधिकतम तापमान5° और न्यूनतम तापमान -5° सेल्सियस है. यमुनोत्री का अधिकतम तापमान2° और न्यूनतम तापमान -5° सेल्सियस है. केदारनाथ का अधिकतम तापमान2° और न्यूनतम तापमान -8° सेल्सियस है. बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान2° और न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के इन 5 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, अगले दो दिन रहें सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details