हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर पड़ रही प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल, हिमाचल में इतने दिनों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी - weather update - WEATHER UPDATE

heat wave orange alert: हिमाचल में करीब 10 शहरों का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है. कई मैदानी क्षेत्र लू की चपेट में हैं. रदेश में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री ज्यादा चल रहा है. हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. घर से बाहर निकलने पर छाता और पानी की बोतल साथ में लेकर निकले.

WEATHER UPDATE
हीट वेव की चपेट में पहाड़ी प्रदेश हिमाचल (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 7:08 PM IST

शिमला: हिमाचल में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में करीब 10 शहरों का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है. हमीरपुर के नेरी का तापमान सर्वाधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, कई मैदानी क्षेत्र लू की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए नौ जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी गर्मी से हाल बेहाल है. शिमला में तापमान 31 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में लू अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री ज्यादा चल रहा है. हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलने पर छाता और पानी की बोतल साथ में लेकर निकले.

उन्होंने बताया कि 18 जून को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना हैं, जिससे प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. ऊना का सर्वाधिक तापमान 44.6 का धौलाकुआं का 43.2, बिलासपुर 43.1, हमीरपुर 42.5, कांगड़ा 41.8, सुंदरनगर 41.3, मंडी 40.8, चंबा 40.9, बरठीं 41.3, बजौरा 38.5, भुंतर 38.5, नाहन 39.9, सोलन 36.0, धर्मशाला 37.0, शिमला 30.6, मनाली 30.0 सेल्सियस दर्ज किया गया हैं.

इस बार देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण लू से लोगों की मौत हो रही है तो सिक्किम में बारिश से लोगों की जान जा रही है. कई स्थानों पर तापमान सामान्य से अधिक देखने को मिल रहा है. बता दें कि इन दिनों हिमाचल में भी भारी गर्मी पड़ रही है. लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बारिश ना होने से किसान भी परेशान हैं. किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं.

ये भी पढे़ं: गर्मी से ठंडक का एहसास! पहाड़ों पर लगा सैलानियों का जमघट, जून माह में 32 हजार टूरिस्ट गाड़ियां पहुंची मनाली

Last Updated : Jun 14, 2024, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details