राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में 6 घंटे तक मोबाइल टॉवर पर चढ़ रहा मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति - Man CLIMBED MOBILE TOWER - MAN CLIMBED MOBILE TOWER

बालोतरा के सिवाना के मिठोड़ा गांव में शनिवार को एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. करीब 6 घंटे तक व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास किया गया. समझाइश के बाद व्यक्ति नीचे उतर आया.

MAN climbed mobile tower
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 4:38 PM IST

सिवाना (बालोतरा). बालोतरा जिले के सिवाना उपखंड के मिठोड़ा गांव में शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर व्यक्ति के चढ़ने की खबर से गांव के ग्रामीण अटल सेवा केंद्र परिसर में बीएसएनएल मोबाइल टावर के नीचे इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश की, लेकिन कई घंटे तक युवक टावर पर चढ़ा रहा. हालांकि 6 घंटे के बाद बाबूराम (40) पुत्र पुनमाराम भील को समझाइश कर नीचे उतारा गया.

मामले को लेकर सिवाना थाने के सब इंस्पेक्टर इमरान ने बताया कि जिले के सिवाना थाना इलाके के मिठौड़ा ग्राम पंचायत कार्यलय के पास स्थित मोबाइल टावर पर शनिवार को एक व्यक्ति चढ़ गया. वह पारिवारिक समस्या के चलते टावर पर चढ़ा था. पहले बाबूराम से नीचे उतरने के लिए समझाइश की गई. बाबूराम के पास मोबाइल भी था और मोबाइल से बात चल रही थी.

पढ़ें:मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती का 2 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, समझाइश के बाद नीचे उतारा - Girl Climbs Mobile Tower

भीषण गर्मी में मोबाइल टावर पर चढ़े बाबूराम को नीचे उतरने को लेकर पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. मानसिक रूप से कमजोर बाबूराम सवेरे करीब 8 बजे टावर पर चढ़ गया. घटना की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी कई घंटे तक प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. पादरू थाना के चौकी प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर इमरान खान मौके पर पहुंचे, काफी समय बाद पटवारी एवं तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की समझाइश के बाद जैसे-तैसे बाबूराम 6 घंटे के प्रयास के बाद मोबाइल टावर से नीचे उतरा. तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत भरी सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details