राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में दो अलग-अलग कार्रवाई में इनामी बदमाश समेत 3 गिरफ्तार

Dausa police in action, दौसा की मेहंदीपुर और नांगल राजावतान पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में एक इनामी बदमाश व दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से दो बाइक भी बरामद की है.

Rewarded criminal Arrest
इनामी बदमाश समेत 3 लोग गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 1:24 PM IST

दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर दौसा पुलिस ने भगोड़े, वांटेड और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने अलवर जिले के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं जिले की नांगल राजावतान पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी जब्त की है.

बता दें कि अलवर एसपी की ओर से आरोपी रोहिताश मीणा (23) पुत्र नत्थुराम मीणा निवासी मीणा खेड़िया सलेमपुर पर 1 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. ऐसे में आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से तलाश जारी थी. इस दौरान बुधवार को आरोपी के बालाजी मोड़ के समीप पुलिया के पास होने की जानकारी मिली थी, जिसके चलते दबिश देकर 1 हजार के इनामी बदमाश रोहिताश को बालाजी पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक धारदार छुरा भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें :अलवर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

चोरी की दो बाइकों के साथ दो चोर दबोचे : नांगल राजावतान पुलिस ने भी बुधवार को चोरी की दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात के बाद टीम गठित कर आरोपियों को चिन्हित किया गया था. इसके बाद बंधे की पुलिया एनएच 148 बड़ागांव में दबिश देकर आरोपी महेंद्र बावरिया (22) पुत्र राम सिंह और झब्बू बावरिया (19) पुत्र गणपत बावरिया निवासी मोड़ा की पट्टी दौसा को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइकों को भी जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details