बिहार

bihar

ETV Bharat / state

25 फरवरी को बिहार में यहां लगेगा मेगा जॉब फेयर, जानें कितने पदों पर होगी बहाली - BEGUSARAI JOB FAIR

बेगूसराय में एक दिवसीय रोजगार मेला लगने जा रहा है. जिसमें 20 कंपनियां भाग लेंगी. जानें कितने पदों पर होगी बहाली और क्या होगी सैलरी..

Begusarai JOB FAIR
बेगूसराय में रोजगार मेला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 7:45 PM IST

बेगूसराय: बिहार में बेरोजगारी दूर करने के लिए एक और जहां श्रम संसाधन विभाग लगातार प्रयासरत है. वहीं दूसरी ओर जीविका के द्वारा भी बेरोजगारी दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहे है. इसी कड़ी में बेगूसराय में साल का सबसे बड़े रोजगार मेला लगने जा रहा है. आने वाली 25 फरवरी को साहेबपुर कमाल प्रखंड में इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

क्या होगी जॉब फेयर की टाइमिंग:बेगूसराय जीविका नियोजन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल प्रखंड मुख्यालय के परिसर में इस मेले का आयोजन होना है. 25 फरवरी को यहां सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.

200 युवाओं को मिलेगा 20 कंपनी में रोजगार:बेगूसराय जीविका एमआईएस मनोज कुमार मधुकर ने बताया इस रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्र की 20 कंपनियां हिस्सा ले रही है. अभ्यर्थी रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए साहेबपुर कमाल जीविका कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बेगूसराय में मेगा जॉब फेयर (ETV Bharat)

"कंपनियां युवाओं को अपने मानक के अनुरूप रोजगार मुहैया कराएगी. वैसे युवा जो रोजगार की तालाश में है, इस रोजगार मेले में शामिल होकर जॉब पा सकते हैं."- मनोज कुमार मधुकर, जीविका एमआईएस, बेगूसराय

कितने वेतन पर होगी बहाली: इस रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शिव शक्ति बायोटेक कंपनी, होम केयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी सॉल्यूशन कंपनी, एसआईएस, आदि शामिल हो रही है. इस निजी क्षेत्र के कंपनी में साक्षात्कार के साथ-साथ युवाओं की लिखित परीक्षा भी ली जा सकती है. 1 हजार युवाओं के लिए लगाए जा रहे रोजगार मेले में 200 युवाओं का चयन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही नौकरी का ऑफर लेटर दे दिया जाएगा.

क्या होगी आयु सीमा?: बचे युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जीविका के रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि इस मेले में नौकरी लेने के लिए जो आएंगे उनके लिए उम्र सीमा तय है. 22 से 35 वर्ष के आयु वालों को ही नौकरी दी जाएगी. सैलरी की बात की जाए तो चयन होने के बाद 20 हजार से लेकर 30 हजार प्रति माह पेमेंट दिया जाएगा.

पढ़ें-10 वीं पास के लिए सुनहरा मौका, गया में रोजगार मेला, डेट और टाइम नोट कर लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details