झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कांग्रेस के विधायकों की बैठक, विधायक दल के नेता पर लिया गया फैसला - CONGRESS MEETING

रांची में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. जिसमें विधायक दल का नेता चुनने को लेकर फैसला किया गया.

newly elected Congress MLA
कांग्रेस विधायकों के साथ प्रदेश नेतृत्व (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 3:22 PM IST

रांची:विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक तारिक अनवर, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और पर्यवेक्षक मल्लू भट्टी विक्रममार्का, अजय शर्मा, केशव महतो कमलेश मौजूद रहे.

बैठक के बाद कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. आज सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए अधिकृत किया.

जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर (ईटीवी भारत)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आज हमने दिवंगत मदन मोहन शर्मा को श्रद्धांजलि दी, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, उनका अंतिम संस्कार भी आज ही होना है. एक सवाल के जवाब में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनके बड़े सहयोगी जेएमएम के साथ बैठक के बाद शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल को लेकर सारी बातें साफ हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से उन पर उपमुख्यमंत्री बनाने का कोई दबाव नहीं है, वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द नई सरकार का गठन हो.

कांग्रेस के कांके विधायक सुरेश बैठा, बेरमो विधायक अनूप सिंह, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, कोलेबिरा विधायक नमन विकास कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर और जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details