मेरठ.शुरुआत में अरुण गोविल ने इस सीट पर बढ़त बनाए रखी थी पर दोपहर होते-होते यहां पासा पलट गया था. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने अचानक बढ़त हासिल करते हुए अरुण गोविल को पछाड़ दिया था. लेकिन एक बार फिर रुझान बदले और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10,585 वोटों से सपा प्रत्याशी को हरा दिया.
किसे मिले कितने वोट?
- शाम 7 बजे तक बीजेपी के अरुण गोविल को 5 लाख 46 हजार 469 वोट प्राप्त हुए. तो वहीं सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को 5 लाख 35 हजार 884 वोट प्राप्त हुए.
- शाम 4 बजे तक बीजेपी के अरुण गोविल को 5 लाख 9 हजार 756 वोट प्राप्त हुए.
मामूली अंतर से 2019 का चुनाव जीती थी बीजेपी
गौरतलब है कि 2019 में मेरठ सीट से बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने यहां से महज 4,729 वोटों से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को तब 5,86,184 वोट मिले थे, तो वहीं बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को 5,81,455 वोट मिले थे. यही वजह रही है कि बीजेपी भी इस सीट को आसान नहीं मान रही थी और फिर टीवी के राम अरुण गोविल को यहां से चुनावी मैदान में उतारा. बात करें समाजवादी पार्टी की तो सपा ने यहां से दो बार अपना प्रत्याशी भी बदला था. आखिरकार सपा ने सुनीता वर्मा को यहां से मौका दिया और बसपा से देवव्रत त्यागी भी यहां चुनाव में उतरे.