जयपुर. चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चिरंजीव योजना को लेकर पूर्ववर्ती सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चिरंजीव योजना के नाम पर आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. इस स्कीम को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया,जबकि धरातल पर इसकी अलग तरह की तस्वीर रही. उन्होंने कहा कि 100 दिन की कार्य योजना में राजस्थान में नई मेडिकल स्कीम लागू होगी, जिसका अध्ययन करने के लिए जल्द मेडिकल टीम अन्य राज्यों में जाएगी.
35 मामलों पर चर्चा :चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन के अंतिम 6 महीने में लिए गए निर्णय को लेकर मंत्रिमंडलिय कमेटी ने तीसरी बैठक में 35 मामलों पर चर्चा की. इसमें संसदीय विभाग, युवा मामला, देवस्थान, सामाजिक न्याय, चिकित्सा , ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि विभाग, पशुपालन ,श्रम विभाग,जन स्वास्थ्य , सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, शांति एवं अहिंसा विभाग, खान और पेट्रोलियम विभाग, सहकारिता विभाग के मामलों पर चर्चा हुई है. खींवसर ने कहा कि अगले सप्ताह 2 दिन तक लगातार अन्य मामलों पर चर्चा होगी, उम्मीद कर सकते हैं कि अगले सप्ताह तक सभी 200 मामलों पर चर्चा होकर निर्णय की स्थिति में पहुंच जाएंगे. कांग्रेस के आरोपों पर खींवसर ने कहा कि कमेटी किसी भी तरीके से राजनीतिक द्वेष के साथ काम नहीं कर रही है, जो भी मामले हैं उन सब पर निष्पक्षता के साथ में चर्चा हो रही है. अगर सबसे ज्यादा निर्णय के मामले को देखा जाए तो यूडीएच विभाग के सबसे ज्यादा मामले हैं, जिन पर बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है.