राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे स्टेट में मेडिकल स्कीम का अध्ययन करने जाएंगे अधिकारी, चिकित्सा मंत्री बोले- चिरंजीवी के नाम पर आंखों में धूल झोंकी गई - Khinvsar on chiranjivi yojna

मेडिकल स्कीम को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान की मेडिकल टीम दूसरे राज्यों का अध्ययन करने जाएगी. गुरुवार को सचिवालय में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अंतिम 6 महीने में लिए गए निर्णयों की समीक्षा को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति की तीसरी बैठक हुई. इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा विभागों के 35 मामलों पर चर्चा हुई.

Khinvsar on medical scheme
Khinvsar on medical scheme

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:30 PM IST

दूसरे स्टेट में मेडिकल स्कीम का अध्ययन करने जाएंगे अधिकारी

जयपुर. चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चिरंजीव योजना को लेकर पूर्ववर्ती सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चिरंजीव योजना के नाम पर आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. इस स्कीम को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया,जबकि धरातल पर इसकी अलग तरह की तस्वीर रही. उन्होंने कहा कि 100 दिन की कार्य योजना में राजस्थान में नई मेडिकल स्कीम लागू होगी, जिसका अध्ययन करने के लिए जल्द मेडिकल टीम अन्य राज्यों में जाएगी.

35 मामलों पर चर्चा :चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन के अंतिम 6 महीने में लिए गए निर्णय को लेकर मंत्रिमंडलिय कमेटी ने तीसरी बैठक में 35 मामलों पर चर्चा की. इसमें संसदीय विभाग, युवा मामला, देवस्थान, सामाजिक न्याय, चिकित्सा , ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि विभाग, पशुपालन ,श्रम विभाग,जन स्वास्थ्य , सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, शांति एवं अहिंसा विभाग, खान और पेट्रोलियम विभाग, सहकारिता विभाग के मामलों पर चर्चा हुई है. खींवसर ने कहा कि अगले सप्ताह 2 दिन तक लगातार अन्य मामलों पर चर्चा होगी, उम्मीद कर सकते हैं कि अगले सप्ताह तक सभी 200 मामलों पर चर्चा होकर निर्णय की स्थिति में पहुंच जाएंगे. कांग्रेस के आरोपों पर खींवसर ने कहा कि कमेटी किसी भी तरीके से राजनीतिक द्वेष के साथ काम नहीं कर रही है, जो भी मामले हैं उन सब पर निष्पक्षता के साथ में चर्चा हो रही है. अगर सबसे ज्यादा निर्णय के मामले को देखा जाए तो यूडीएच विभाग के सबसे ज्यादा मामले हैं, जिन पर बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-पूर्ववर्ती सरकार के निर्णयों की समीक्षा: प्रकरणों की स्क्रूटनी नहीं होने पर कमेटी ने जताई नाराजगी

चिरंजीवी के नाम पर धूल झोंकी :मेडिकल स्कीम को लेकर गजेंद्र सिंह खींवसर ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्कीम को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया. आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कांग्रेस ने किया. हकीकत यह है कि 25 लाख का इलाज एक भी व्यक्ति का नहीं हुआ. पूर्ववर्ती सरकार आयुष्मान योजना से मिलने वाली राशि को पहले यूज करती थी, उसके बाद अपने पास से पैसा लगाती थी, लेकिन हम अब आगामी 100 दिन में नई कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं. जो स्टेट मेडिकल में अव्वल हैं, वहां हम टीम भेज रहे हैं. टीम वहां दौरा करेगी, उसके बाद जो बेहतर हो सकता है, उसे राजस्थान में लागू किया जाएगा. खींवसर ने महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं, मेरी इच्छा है कि हम सीएचसी स्तर पर गाइनेकोलॉजिस्ट को लगाएं ताकि महिलाओं को इसका फायदा मिल सके. खींवसर ने कहा कि आगामी दिनों में मोबाइल वैन के जरिए भी गांवों में महिलाओं के मेकअप के साथ उनमें अवेयरनेस के लिए प्रोग्राम तैयार करेंगे.

Last Updated : Feb 29, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details