अलवर.जिले के रैणी क्षेत्र के नसिया तिराहे पर संचालित निजी क्लीनिक के उपचार से दो दिन पहले हुई 14 माह के मासूम बालक की मौत के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टीम ने निजी क्लीनिक से दवा व उपकरण आदि को जब्त कर निजी क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं रैणी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने निजी क्लीनिक व चार लैब के खिलाफ जलसाजी का मामला रैणी पुलिस थाने में दर्ज कराया.
मासूम की मौत के बाद चिकित्सा विभाग ने की कार्रवाई, क्लीनिक सीज कर लैब के खिलाफ़ दर्ज कराया मामला - HELATH DEPARTMENT ACTION - HELATH DEPARTMENT ACTION
अलवर के रैणी में चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सीज कर चार लैब के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया.
Published : Oct 5, 2024, 8:12 AM IST
बीसीएमएचओ डॉ रामस्वरूप मीणा ने बताया कि गत दो दिनों पहले क्षेत्र के नसिया चौराहा के पास संचालित एक निजी क्लीनिक द्वारा 14 माह के बालक का उपचार किया गया. उपचार के बाद बालक की तबीयत और बिगड़ गई, इससे बालक की मृत्यु हो गई. मृतक बालक के परिजनों ने भी निजी क्लीनिक के चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पर रैणी बीसीएमएचओ द्वारा चार सदस्य टीम से इस घटना की जांच करवाई गई. जांच रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को बीसीएमएचओ डॉक्टर रामस्वरूप मीणा ने रैणी तहसीलदार की मौजूदगी में निजी क्लीनिक से दवा, उपकरण निकाल कर क्लीनिक को सीज कर समान थाने में सुपुर्द कर दिया. उन्होंने बताया कि चार लैबों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी है. बीसीएमएचओ डॉक्टर रामस्वरूप मीणा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा, डॉ दीपक शर्मा, घनश्याम शर्मा व अन्य चिकित्सा विभाग के सदस्य मौजूद रहे.