शिवपुरी।गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा सीट से बंपर जीते मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा फोकस क्षेत्र के विकास कार्यों पर लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री का पद संभालने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आभार व्यक्त करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को भरोसा दिया"मैं आपकी उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार से जो भी फंड इस इलाके के लिए जारी हो सकता है, उसे कराऊंगा."
क्षेत्रवासियों की मांग पर सिंधिया गंभीर
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने सिंधिया से इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र में आभार जताने के पहुंचे सिंधिया के सामने फिर लोगों ने मेडिकल कॉलेज की मांग की. लोगों का कहना है कि इलाज कराने के लिए ग्वालियर का रुख करना पड़ता है. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ के कारण इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती. अगर गुना में मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो कम से 10 जिलों को राहत मिलेगी.
ALSO READ: |