उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवारा सांड बना 'यमराज'! नलकूप विभाग के मिस्त्री की ले ली जान, जानें कैसे?

नैनीताल जिला मुख्याल हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में लोग आवारा पशुओं के आतंक के परेशान है.

nainital
फाइल फोटो. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 7:08 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के अलग-अलग में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. आवारा पशुओं के कारण पहले कई लोग हादसे का शिकार हो चुके है. वहीं नया मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. मोटा हल्दु क्षेत्र में आवारा सांड की वजह से नलकूप विभाग के मिस्त्री की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक हादसा गुरुवार 31 अक्टूबर देर रात का है. नलकूप विभाग के मिस्त्री सुख सागर (34 वर्ष) पुत्र कैलाश सागर नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत थे. सुख सागर विभाग के ही सरकारी क्वाटर में रहता थे.

सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं. दीपावली की रात वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गया था. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार सुख सागर वापसी के दौरान रात करीब 10:00 बजे मोटाहल्दू में सांड से टकरा गया. सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था. बावजूद इसके सुख सागर के सिर और छाती में गंभीर चोट लगी थी.

मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सुख सागर को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आवारा जानवरों से लगातार हो रही हादसों से नाराज है. हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details