नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने वेक्टर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि को नियंत्रित करने के अपने अभियान के तहत सभी 12 जोनों में निर्माण स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के दौरान 282 निर्माण स्थलों की जांच की गईं. इस दौरान 76 निर्माण स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन का पता लगाया गया और उन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया.
अभियान के दौरान 61 कानूनी नोटिस और 26 अभियोजन जारी किए गए हैं. इस अभियान के दौरान उल्लंघन करने वालों पर 8700 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस दौरान टीआईजी कंपनी कोटला मुबारक पुर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बीएम वेस्ट ब्लॉक शालीमार बाग बी, वेंकटेश्वर अस्पताल रोहिणी-ए, एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी-ए, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल रघुबीर नगर, सीपीडब्ल्यूडी एमपी जैसे उल्लंघनकर्ता के खिलाफ कानूनी कदम उठाए गए है.
बता दें कि डेंगू बुखार एडीज मच्छरों के काटने के कारण मनुष्यों में फैलता है. एडीज मच्छर रुके हुए पानी जैसे ड्रम, कूलर, टायर, कबाड़, खुले बर्तन आदि में पनपता है. मच्छरों के प्रजनन को रोकना, डेंगू से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है. बारिश, नमी और तापमान जैसी अनुकूल परिस्थितियां ऐसे कारक हैं जो मच्छरों के प्रजनन का कारण बन सकते हैं. दिल्ली में मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.