नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है. इस दौरान आज सुबह रोहिणी सेक्टर 22 की पॉकेट 6 की रिहायशी कॉलोनी में बने एक मंदिर पर एमसीडी का बुलडोजर चला है. लोगों ने बताया कि इस कार्रवाई में भगवान की मूर्तियां भी खंडित हुई है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. मंदिर दिल्ली नगर निगम के जमीन पर बना हुआ था. जिसे पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर 15 साल पुराना है.
लोगों ने बताया कि यहां भक्त दूर-दूर से पूजा करने के लिए आते थे. सुबह नगर निगम की टीम पूरे दल बल के साथ मंदिर तोड़ने के पहुंची. कार्रवाई के दौरान मूर्तियां भी मंदिर के अंदर में ही थी. प्रशासन ने भगवान की मूर्तियों को निकलने का समय तक नहीं दिया. जिससे सभी मूर्तियां खंडित हो गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निगम की जमीन पर बने अवैध मंदिर को प्रशासन ने तोड़ा. प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनाती की गई थी. जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.