नई दिल्ली:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद से राजधानी के लोग सकते में हैं. इस बीच घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. संस्थान के बाहर सीवर को ढककर बनाए गए फुटपाथ को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. सड़कों पर खुदाई करके जल निकासी की व्यवस्था भी की जा रही है.
अवैध कोचिंग सेंटर सीलःइससे पहले रविवार को, एमसीडी ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में कोचिंग सेंटरों के अवैध रूप से चल रहे 13 बेसमेंट को सील कर दिया था. एमसीडी के एक बयान के अनुसार, सील किए गए कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में चल रहे थे. पिछले साल उत्तरी दिल्ली के एक अन्य कोचिंग हब मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद एमसीडी ने ऐसे कोचिंग सेंटरों का सर्वेक्षण किया था.