नई दिल्ली: मानसून के लिए दिल्ली नगर निगम ने दो चरणों में तैयारी की है. पहला चरण मानसून आने से पहले और दूसरा चरण मानसून आने के बाद. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि दो चरणों में नालों की सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एमसीडी पहले से तैयार है. क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. 12 जोन में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. दिल्ली में पंपों की जांच की गई है. शिकायतों के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं.
शैली ओबेरॉय ने बताया कि, "पहले चरण में हम 4 फ़ीट तक के 92-93% तक सभी नालों की सफ़ाई कर चुके हैं. वहीं 4 फीट से गहरे 85% नालों की सफ़ाई हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण में काम मानसून आने के बाद किया जाएगा. इस बार जल नीलासी के लिए इलेक्ट्रिक पंप पर फोकस किया है. पंप का पूरा इंतज़ाम हो चुका है. स्थायी पंप 70 से 80 और अस्थायी पंप 450-500 हैं."
यह भी पढ़ें-अश्विनी कुमार होंगे MCD के नए कमिश्नर, ज्ञानेश भारती का हुआ ट्रांसफर