बाड़मेर:कर्नाटक में अध्ययनरत एमबीबीएस के स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में करीब तीन महीने बाद भी खुलासा नहीं होने के चलते सोमवार को बाड़मेर में सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की. एडवोकेट डालूराम चौधरी ने बताया कि कर्नाटक में अध्ययनरत बाड़मेर निवासी एमबीबीएस स्टूडेंट लोकेंद्र कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.
आत्महत्या थी या हत्या ? इसकी सही तरीके से जांच करके खुलासा किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर आत्महत्या भी की है तो क्या कारण और क्या परिस्थितियां रहीं. इस मामले को लेकर बाड़मेर के सर्व समाज के लोगों ने बहुत गम्भीरता से लिया है. यह बहुत दुःखद घटना है, इसकी जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा है. समाजिक कार्यकर्ता उदाराम मेघवाल ने बताया कि जिले हरसाणी गांव निवासी एडवोकेट अमित धनदे के पुत्र लोकेंद्र कुमार सिंह जो कि कर्नाटक के बेंगलुरु में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का स्टूडेंट था. जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.