नई दिल्लीः मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज दिल्ली के पच्छिमी जोन का दौरा किया. जहा उन्होंने जनकपुरी, नवादा, मादीपुर वार्ड में सफाई व्यवस्था व जीवीपी ( गार्बेज वल्नरेबल पॉईंट) का जायजा लिया. इस दौरान मेयर ने पंखा रोड जनकपुरी के कई ढलाव घरों का भी दौरा किया. जहां मेयर ने ढलाव घरों के बाहर कूड़े का अंबार लगा हुआ पया, जो मुख्य सड़क तक फैल गया है. इसके कारण क्षेत्र में गंदगी और बदबू है. स्थानीय लोग भी लगातार इसकी शिकायतें कर रहे थे. मेयर ने कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजंसी व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंखा रोड के ढलाव घरों के लिए अतिरिक्त पॉच मशीनें लगाई जाए और नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिए कि पंखा रोड के जीवीपी को खत्म कर उसका सौंदर्यीकरण कर, वर्टिकल गार्डन बनाया जाए.
मेयर ने कहा कि इस क्षेत्र में स्थिति काफी गंभीर है. यहां जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी. उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि सफ़ाई के मामले में कोई कोताही ना हो. दिल्ली की सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.