नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार को कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र कोटला मुबारकपुर इलाके में जच्चा बच्चा केंद्र का शिलान्यास किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि यह एक 24 बेड का जच्चा बच्चा केंद्र होगा. इस मौके पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती, स्थानीय विधायक मदनलाल और निगम पार्षद अनीता बसोया शामिल रहीं.
मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि यह केंद्र करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इसे बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा, जिसके बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा. इससे क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं, विधायक मदनलाल ने कहा कि हमने आठ साल पहले ही इस केंद्र को बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी की गंदी राजनीति के चलते इस केंद्र को नहीं बना सके.