कानपुर: शहर में ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में जहां लगातार कमियां ही कमियां सामने आती जा रही हैं, वहीं इसके दूसरी ओर आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब के ठीक बगल में बन रहे पालिका स्टेडियम को अब हरा-भरा किया जाएगा. यहां हरियाली की ऐसी बहार बहेगी, जिससे खिलाड़ी ताजी हवा के बीच चौके-छक्के लगा सकेंगे. बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर (बीओटी) तकनीक पर बन रहे इस स्टेडियम में मंगलवार को अनूठा प्रयोग किया गया. पीएम मोदी और सीएम योगी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर प्रमिला पांडेय समेत पूर्व क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर और कई अन्य खिलाड़ियों ने यहां पौधे रोपे.
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा, कि इस स्टेडियम को एक नया रूप देने के लिए यहां चारों ओर हजारों की संख्या में खूबसूरत, फलदार और छायादार पौधे रोपे जाएंगे. पहले चरण में 1000 पौधे लगाए जाएंगे, इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई. वहीं, पालिका स्टेडियम के साथ ही द स्पोर्ट्स हब में भी पौधारोपण कराया जाएगा. स्टेडियम निर्माता कंपनी एमएचपीएल के एमडी पीयूष अग्रवाल ने कहा, कि इस स्टेडियम में जब खिलाड़ी मैच खेलेंगे तो उन्हें मैदान पर जहां घास मिलेगी, वहीं चारों ओर हरे-भरे पौधे उन्हें ताजगी का अनुभव कराएंगे.