उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरे-भरे स्टेडियम में क्रिकेटर लगाएंगे चौके-छक्के, महापौर संग खिलाड़ियों ने किया पौधारोपण - Palika Stadium Kanpur - PALIKA STADIUM KANPUR

कानपुर में बन रहे पालिका स्टेडियम को एक नए रूप में तैयार किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर प्रमिला पांडेय समेत पूर्व क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर और कई अन्य खिलाड़ियों ने यहां पौधारोपण किया. यहां हरियाली की ऐसी बहार बहेगी, जिससे खिलाड़ी ताजी हवा के बीच चौके-छक्के लगा सकेंगे.

Etv Bharat
महापौर संग खिलाड़ियों ने किया पौधारोपण (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 9:11 AM IST

महापौर प्रमिला पांडेय ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

कानपुर: शहर में ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में जहां लगातार कमियां ही कमियां सामने आती जा रही हैं, वहीं इसके दूसरी ओर आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब के ठीक बगल में बन रहे पालिका स्टेडियम को अब हरा-भरा किया जाएगा. यहां हरियाली की ऐसी बहार बहेगी, जिससे खिलाड़ी ताजी हवा के बीच चौके-छक्के लगा सकेंगे. बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर (बीओटी) तकनीक पर बन रहे इस स्टेडियम में मंगलवार को अनूठा प्रयोग किया गया. पीएम मोदी और सीएम योगी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर प्रमिला पांडेय समेत पूर्व क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर और कई अन्य खिलाड़ियों ने यहां पौधे रोपे.

मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा, कि इस स्टेडियम को एक नया रूप देने के लिए यहां चारों ओर हजारों की संख्या में खूबसूरत, फलदार और छायादार पौधे रोपे जाएंगे. पहले चरण में 1000 पौधे लगाए जाएंगे, इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई. वहीं, पालिका स्टेडियम के साथ ही द स्पोर्ट्स हब में भी पौधारोपण कराया जाएगा. स्टेडियम निर्माता कंपनी एमएचपीएल के एमडी पीयूष अग्रवाल ने कहा, कि इस स्टेडियम में जब खिलाड़ी मैच खेलेंगे तो उन्हें मैदान पर जहां घास मिलेगी, वहीं चारों ओर हरे-भरे पौधे उन्हें ताजगी का अनुभव कराएंगे.

इसे भी पढ़े-प्रमुख सचिव खेल ने किया ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण, यूपीसीए पदाधिकारियों को लगाई फटकार - Greenpark stadium kanpur


पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहा स्टेडियम: नगर निगम के आला अफसरों ने बताया, कि द स्पोर्ट्स हब के ठीक बगल में पालिका स्टेडियम को एक नए रूप में तैयार किया जा रहा है. इस तरह का स्टेडियम लखनऊ में इकाना और अहमदाबाद में मोटेरा भी बना है. उन्होंने कहा, कि यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच तो होंगे ही, इसके साथ स्टेडियम के अंदर लॉन टेनिस के चार और चार सिंथेटिक ट्रैक वाले कोर्ट होंगे. यहां फ्लड लाइट्स लगने के कारण डे-नाइट मैच भी कराए जा सकेंगे. ग्रीनपार्क के साथ ही शहर की लाखों की आबादी और क्रिकेटप्रेमियों को सरकार की ओर से यह एक बड़ा तोहफा है.

यह भी पढ़े-देश का 5वां सबसे पुराना स्टेडियम; कानपुर ग्रीनपार्क में अब तक हुए 23 टेस्ट मैच, भारत को मिली 7 में जीत - Ind Vs Ban Test Match

ABOUT THE AUTHOR

...view details