दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेयर ने सफाई कार्यों का लिया जायजा, खुले में पड़े कूड़े को जल्द उठाने का दिया निर्देश - MAYOR INSPECTED CLEANING WORK

मेयर ने लाडो सराय का दौरा किया, जहां उन्होंने सफाई कार्य का निरीक्षण किया, और खुले में पड़े कचरे को शीघ्र हटाने के दिए निर्देश.

खुले में पड़े कचरे को शीघ्र हटाने के दिए निर्देश
खुले में पड़े कचरे को शीघ्र हटाने के दिए निर्देश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने साउथ जोन में लाडो सराय वार्ड एवं महरौली वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था व जीवीपी ( गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट) का जायज़ा लेने के लिए निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राजीव चौधरी, पार्षद रेखा महिंद्र चौधरी, पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, उपायुक्त, साउथ ज़ोन बादल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान मेयर ने मोतीलाल नेहरू कैंप की बस्ती का दौरा किया और जाना कि पिछले कई दिनों से झुग्गी बस्ती के बीचों बीच पड़ रहा नाला ओवरफ़्लो कर रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के ओवरफ्लो होने के कारण इसका गंदा पानी सारा दिन नालियों में बहता है, जिसकी वजह से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

एक हफ्ते में साफ-सफाई करने के निर्देश

मेयर ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को एक हफ्ते में पूरे नाले की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए. मेयर ने निरीक्षण में लाडो सराय वार्ड के मुनिरका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया. उन्होने मुनिरका गांव के मुख्य जीवीपी का दौरा किया एवं क्षेत्र की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया. मेयर ने मोतीलाल नेहरू कैंप का भी दौरा किया जहां बाहर बने जीवीपी को हटाया गया है, अब इस पॉइंट पर कूड़े फैंकने वालों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए.

इसी क्रम में महरौली वार्ड के मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया गया. मेयर को अवगत कराया गया कि वार्ड के प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई नियमित रूप से की जा रही है. निरीक्षण के दौरान मेयर ने देखा कि महरौली क्षेत्र की कॉलोनी में कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जो मुख्य सड़क तक फैल गया है. मेयर ने अधिकारियों को तत्काल कॉलोनी की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

निगम द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं

मेयर ने बताया कि जीवीपी बिंदुओं को खत्म करने की दिशा मे निगम द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं और इन प्रयासों का असर धरातल पर दिखने लगा है. लेकिन अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी वार्ड का दौरा कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य जीवीपी को स्थायी रूप से खत्म करना है. उन्होंने कहा की केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को साफ़ सुथरा, सुंदर व प्रदुषण मुक्त बनाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें:

मेयर बनते एक्शन में दिखें महेश कुमार,वसंत विहार इलाके का किया निरीक्षण

मेयर महेश कुमार ने कचरा साफ करने को लेकर क्षेत्रीय उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

'सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं...' मेयर महेश कुमार ने स्लॉटर हाउस का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details