नई दिल्ली:दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने साउथ जोन में लाडो सराय वार्ड एवं महरौली वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था व जीवीपी ( गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट) का जायज़ा लेने के लिए निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राजीव चौधरी, पार्षद रेखा महिंद्र चौधरी, पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, उपायुक्त, साउथ ज़ोन बादल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान मेयर ने मोतीलाल नेहरू कैंप की बस्ती का दौरा किया और जाना कि पिछले कई दिनों से झुग्गी बस्ती के बीचों बीच पड़ रहा नाला ओवरफ़्लो कर रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के ओवरफ्लो होने के कारण इसका गंदा पानी सारा दिन नालियों में बहता है, जिसकी वजह से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
एक हफ्ते में साफ-सफाई करने के निर्देश
मेयर ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को एक हफ्ते में पूरे नाले की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए. मेयर ने निरीक्षण में लाडो सराय वार्ड के मुनिरका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया. उन्होने मुनिरका गांव के मुख्य जीवीपी का दौरा किया एवं क्षेत्र की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया. मेयर ने मोतीलाल नेहरू कैंप का भी दौरा किया जहां बाहर बने जीवीपी को हटाया गया है, अब इस पॉइंट पर कूड़े फैंकने वालों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए.
इसी क्रम में महरौली वार्ड के मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया गया. मेयर को अवगत कराया गया कि वार्ड के प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई नियमित रूप से की जा रही है. निरीक्षण के दौरान मेयर ने देखा कि महरौली क्षेत्र की कॉलोनी में कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जो मुख्य सड़क तक फैल गया है. मेयर ने अधिकारियों को तत्काल कॉलोनी की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.