बदायूंः यूपी में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही बसपा सुप्रीमो मायावती धुआंधार प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में मायावती ने बदायूं में आंवला और संभल के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा आज कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है. अब भाजपा सत्ता में नही आयेगी. मायावती ने उपस्थित लोगों से तीनों लोकसभा क्षेत्रों से बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.
जनसभा को संबोधित करते हुये मायावती ने कहा कि अकेले दम पर बसपा पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है. सपा क़ा रवैया टिकट देने क़ा कैसा होता है, यह हिन्दू और मुस्लिम भी जानते हैं. जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती हैं, वहां सपा के परिवार से ही कोई चुनाव लड़ता है. टिकट देने के मामले में बसपा पक्षपात नहीं करती है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है अब भाजपा की गांरटी जुमले बाजी भी काम नहीं आयेगी. कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है. केंद्र की सरकारों ने आरक्षण क़ा कोटा भी पूरा नहीं किया है. आज प्रदेश में मुस्लिम लोगों की हालत दयनीय बनी हुई है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है. देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नहीं, जो चिंता का विषय है. बसपा सुप्रीमो ने कहा, जो भाजपा सरकारों द्वारा जनता को लाभ औऱ खाद्य सामग्री दी जा रही है वह आपके पैसे के ही हैं. थोड़ा सा राशन देकर भाजपा औऱ आरआरएस के लोग गांव जाकर कहते हैं, आप भाजपा को वोट दें.
बदायूं में मायावती बोलीं- कांग्रेस की तरह भाजपा ने एजेंसियों का कर दिया राजनीतिकरण - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया अपने उम्मीदवारों के समर्थन में बदायूं में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 29, 2024, 6:47 PM IST