भिवानी: हरियाणा के किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भी हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. दरअसल तापमान बढ़ने की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है. गर्मी होने की वजह से गेहूं का दाना छोटा होने लगा है. किसानों के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो गेहूं की पैदावार कम होगी. जिससे उनको काफी नुकसान होगा.
किसानों को हरियाणा में बारिश का इंतजार: किसानों के मुताबिक ठंड जितनी ज्यादा होगी. गेहूं की फसल उनती ही अच्छी होगी. अगर गर्मी का असर ज्यादा हुआ, तो गेहूं की फसल समय से पहले पक जाएगी और दाना भी छोटा होगा. ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बारिश ना होने से गेहूं की फसल को नुकसान: भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर देवीलाल ने बताया कि आने वाले समय में दक्षिण विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसके बाद दो फरवरी से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश की संभावना है. बारिश होने से एक तरफ मौसम सुहावना होगा, तो दूसरी तरफ तापमान में गिरावट यानी ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को फायदा होगा. जिससे किसानों को राहत की सांस मिलेगी. ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को पकने के लिए थोड़ा और टाइम मिल जाएगा.