मऊगंज:मध्य प्रदेश के मऊगंजजिले से एक हैरान करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस ऑडियो में एक शख्स दूसरे व्यक्ति को धमकी भरे लहजे में फोन करते हुए जिले के एसपी की गर्दन काट लेने की धमकी देता है. बुधवार को धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर एक्शन मोड आए और धमकी देने वाले शख्स की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
ऑडियो कहां से शेयर हुआ, पता लगा रही पुलिस
धमकी भरा कथित आडियो वॉयरल होते ही पुलिस आधिकारियों ने ऑडियो की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वॉयरल ऑडियो में कथित तौर पर अशोक चौरसिया नाम के एक शख्स ने फोन कॉल करते हुए कहा, '' सोनू पिंटू से बात करवाओ.'' इसके बाद फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि पिंटू अभी नही है. तब अशोक ने कहा, ''पिंटू से कह देना और तुम भी संभल जाना. आबकारी विभाग की टीम ने मेरे गाड़ी की तलाशी ली है. कल से मऊगंज में दिखाई मत देना. नहीं तो पीट-पीटकर लाश कर दूंगा. दलाली मत करो. कल अगर मऊगंज में दिखाई दिए तो तुम लोगों की बली दे दूंगा.''
'कल मैं सब की बली दे दूंगा'
धमकी देने वाला शख्स यहीं नहीं रुका. उसने कहा, '' एसपी-कलेक्टर जिसको भी ऑडियो भेजना हो भेज देना. कल मैं सब की बली दे दूंगा, ये ध्यान रखना. हमारी गाड़ी क्यों चेक करवाई. एक मुकदमा ही लगेगा जेल जाऊंगा. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन तुम्हे छोडूंगा नहीं. तुम सब के खातिर जेल गया, तुम लोगों ने मेरे लिए क्या किया. तुम्हें मेरा खुला चेलेंज है, जो करना है कर लो. बता दो अपने कलेक्टर और एसपी से. मेरी जेल और रेल फिक्स है. तेरी जितनी पुलिस हो भेज दें, मैं यहीं हूं.''