जयपुर:प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा 'रीट' का आयोजन अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन फिलहाल मामला कोर्ट में चला गया. इस कारण न तो नोटिफिकेशन जारी किया जा सका और न ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि इस मामले का निस्तारण कर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में शामिल होना अनिवार्य है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेने की योग्यता हासिल करते हैं. इस परीक्षा के आयोजन का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का है, लेकिन अभी तक न तो नोटिफिकेशन निकाला गया और न ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई. इसके चलते इस परीक्षा को लेकर युवाओं का इंतजार बढ़ गया है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए 1 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन, परीक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं
पात्रता परीक्षा 'रीट' का आयोजन वर्ष 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से कराया गया था. अब 2 साल बाद बीजेपी सरकार ने इस परीक्षा का आयोजन करवाने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अब तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका. इस कारण एक दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से बात की गई तो उन्हें भी पूरी जानकारी नहीं थी. उन्होंने ये जरूर कहा कि कुछ टेक्निकल इशू के कारण मामला कोर्ट में चला गया है. इसे लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द इसका समाधान निकाला जाए. इसके बाद जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
इससे पहले स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने परीक्षा में गोपनीयता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे. साथ ही अभ्यर्थियों को निकटतम जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की भी प्लानिंग की गई थी. विभाग की कोशिश है कि इस पात्रता परीक्षा को एक ही दिन आयोजित कराया जाए, ताकि नॉर्मलाइजेशन की आवश्यकता न पड़े.