मथुरा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. गोरेलाल कुंज व रसिक बिहारी मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन कर संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार प्रभु राम का भव्य मंदिर तैयार हुआ और उसमें रामलला विराजमान हुए और पत्ता भी नहीं हिला. इसी तरह से भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण होगा और उसमें भगवान श्री कृष्णा विराजमान होंगे और बाबर के खानदानों की ठठरी बंधेंगी, क्योंकि ये देश रघुबर का है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वह पावन तीर्थ श्री ठाकुर जी की लीला भूमि श्रीधाम वृंदावन में सभी महापुरुषों के दर्शन के लिए आए हैं. वृंदावन आकर मुझे बहुत अच्छा लगा है. होली महोत्सव यहां दिव्य और भव्य हुआ है. उसके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. बस ब्रज के आसपास 20 किलोमीटर से अगर मदिरा विक्रय मांस विक्रय बंद हो जाए तो वृंदावन स्वर्ग से प्यारा तो है ही हमको बहुत प्रसन्नता होगी. यहां की सरकार निश्चित रूप से मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं और सनातन के प्रति उनके भाव बड़े समर्पित भाव है. अगर हमारी बात तुम्हारे द्वारा उन तक पहुंचे तो वृंदावन परिक्षेत्र के 20 किलोमीटर के अंतर्गत कोई भी मांस एवं मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंध हो जाए. मुझे आते ही यहां बड़ा कष्ट हुआ, जैसे ही मैं मोड़ पर पहुंचा तो वहां अंग्रेजी शराब की दुकान देखी, हमें बहुत आत्मीय कष्ट हुआ. हाईवे से अंदर आते हुए, यह नहीं होना चाहिए.