बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मथुरा सुसाइड केस में 48 घंटे बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त, हिमालय जाने की बात कहकर 3 लड़कियों ने छोड़ा था घर - Women Missing From Muzaffarpur

Women Missing From Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर से गायब हुई महिला समेत तीन बच्चियों का मथुरा कनेक्शन निकल कर सामने आया है. मथुरा के बाजना पुल के समीप तीन दिन पहले मालगाड़ी से कटकर एक महिला समेत तीन की मौत हुई थी. आशंका जताई जा रही कि दोनों घटनाओं का आपस में कोई कनेक्शन है. फिलहाल पुलिस की एक टीम पहचान करने के लिए निकल गई है.

Women Missing From Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर से गायब तीन लड़कियों का मथुरा कनेक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 7:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के योगिया और बालूघाट से गायब हुई दो नाबालिग समेत तीन छात्राओं का मथुरा कनेक्शन सामने आ रहा है. आशंका है कि मथुरा में तीन दिन पहले रेलवे ट्रैक पर हुए महिला समेत तीन बच्चियों की मौत में से दो मुजफ्फरपुर की है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस एक टीम मथुरा के लिए सोमवार को निकल गई है. उनके साथ बच्ची के परिजन भी साथ निकले है. इस मामले को लेकर नगर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एक टीम भेजी गई है. वहां पहुंचने के बाद ही स्पष्ट रूप से शव की पहचान होगी. फिलहाल, कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

मुजफ्फरपुर से गायब छात्राओं का शव मथुरा में मिला! : बताया जा रहा कि तीन दिन पहले मथुरा के बाजना पुल के समीप मालगाड़ी से कटकर एक महिला समेत तीन की मौत हुई थी. इसमें दो नाबालिक बच्ची भी थी. एक बच्ची के कपड़े पर मुजफ्फरपुर के टेलर का स्टीकर लगा था, जिसके बाद मथुरा रेल पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर पुलिस को पहचान के लिए तस्वीर भेजी गई थी. तस्वीर की पहचान के लिए रात में पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को नगर थाने पर बुलाया.

दो दिन बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त :बताया जा रहा कि पुलिस ने बच्चियों के फोटो को परिजन को दिखाया. तब, योगियामठ की दोनों छात्राओं के परिजनों ने फोटो देख कर आशंका जताई हैं वह उनके बच्चे हो सकते हैं. आठवीं की छात्रा का चेहरा और 9वीं की छात्रा के कपड़े मिल रहे है. वहीं, तीसरे शव को देखने के बाद बालूघाट इलाके की छात्रा के परिजनों ने उसे अपनी बेटी का शव होने से इनकार कर दिया. घरवालों की माने तो शव उम्रदराज महिला का है. लेकिन कपड़े और फोटो के आधार पर परिजन को भी डर लग रहा है कि ये कही उनकी बच्ची तो नहीं.

कपड़ों पर मिला ग्लोब टेलर मुजफ्फरपुर का स्टिकर :मथुरा ट्रैक पर एक साथ तीन शव मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुट गईं. मौके पर पहुंची पुलिस को कपड़ों से ग्लोब टेलर मुजफ्फरपुर का एक स्टिकर लगा मिला. इसके अलावा तीनों के हाथ में मेंहदी लगी हुई थी.

हाथ पर लिखा मिला SBG :बताया गया है कि शव के पास से जिस पर टूटी फूटी अंग्रेजी में लिखा है आई लव यू गौरी माई वाइफ का एक लेटर भी मिला है. पुलिस उस लेटर की भी जांच में जुट गई है. मेंहदी लगे हाथ की हथेली पर SBG लॉर्ड लिखा है. इसके साथ ही दूसरी लड़की के हाथ पर युवराज लिखा है. SBG, गौरी और युवराज को डीकोड करने का पुलिस प्रयास कर रही है.

हिमालय जाने के लिए लड़कियों ने छोड़ा था घर :बता दें कि बीते 13 मई से गायब तीनों छात्राओं ने घर में पत्र छोड़ा था. पत्र में लिखा था कि बाबा ने बुलाया है. भक्ति के लिए हिमालय जा रहे हैं। किसी ने तलाश करने या वापस बुलाने की कोशिश की तो तीनों खुदकुशी कर लेंगी. पत्र में छात्राओं ने लिखा था तीन माह बाद 13 अगस्त को तीनों बाबा से मिलकर खुद वापस आ जाएंगी. छात्राओं के परिजनों ने 14 मई को पुलिस को आवेदन दिया, पर नौ दिन बाद मामले की एफआईआर दर्ज की गई. एसएसपी ने संज्ञान लिया तब मामले को गंभीरता से लिया गया.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में खून का काला कारोबार, स्कूली बच्चों को लालच देकर ब्लड देने के लिए किया जाता था राजी, 2 गिरफ्तार - Muzaffarpur Crime

ABOUT THE AUTHOR

...view details