दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के पश्चिम विहार के EYE हॉस्पिटल में लगी आग, कोई नुकसान नहीं - Fire in eye clinic in Delhi

Fire in eye clinic in Delhi: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर अस्पताल में लगी आग के बाद एक और खबर सामने आई है. पश्चिम विहार इलाके में मंगलवार को आई मंत्रा अस्पताल में आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिम विहार इलाके के आई मंत्री अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. आग अस्पताल के दूसरी मंजिल में लगी. यह अस्पताल, मेट्रो पिलर नंबर- 262 के पास स्थित है. हालांकि आग लगने के बाद समय रहते सभी मरीज और स्टाफों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की छ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

पुलिस और फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 बजे आग लगने की खबर मिली थी. जिसके बाद 6 फायर टेंडर ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

करीब 800 अस्पताल के पास नहीं है FIRE NOC:दमकल विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में छोटे बड़े सरकारी व निजी 1000 अस्पताल हैं, जिनमें से सिर्फ 196 के पास ही फायर एनओसी है. बाकी अन्य अस्पताल बिना फायर एनओसी के ही संचालित हो रहे हैं. अगर इन अस्पतालों में कोई आग लगने की घटना हो जाती है तो वहां से मरीज और कर्मचारियों का निकलना और बचना मुश्किल हो जाएगा. यह अस्पताल आपदा की स्थिति में भगवान भरोसे ही रहेंगे.

तीन दिन पहले हुआ था विवेक विहार में हादसा:विवार को विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल में शनिवार रात में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. बता दें कि शनिवार रात तकरीबन 11.30 बजे विवेक विहार इलाके स्थित बेबी केयर अस्पताल में आग लगी थी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. अस्पताल में भर्ती सभी 12 नवजात नबच्चों को निकाल कर दूसरे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात की हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details