धमतरी:धमतरी के सामुदायिक भवन में 65 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक विवाह किया गया. सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बर्तन, आलमारी सहित कई सामान दिए गए. आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कुरुद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर मौजूद रहे. शादी करने आए दूल्हा- दुल्हनों ने बताया कि, शाशन की ओर से कराए जा रहे इस तरह की शादी से फिजूलखर्ची से बचत होती है, जो लोग गरीब हैं, उनका कल्याण हो जाता है." इस सामूहिक विवाह में दूल्हे और अधिकरियों ने भी जमकर ठुमके लगाए.
65 जोड़ों ने लिए सात फेरे: दरअसल, एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण और शहरी के साथ एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद की ओर से बुधवार को 65 जोड़ों को सामूहिक विवाह कराया गया. धमतरी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर सहित महापौर नगरनिगम धमतरी विजय देवांगन मौजूद थे. सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.