सोनीपत: बेगा रोड पर प्लाट में नींव भरने का काम कर रहे एक राजमिस्त्री पर शुक्रवार को अचानक दीवार गिर गई, जिससे राजमिस्त्री दीवार के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने कार्रवाई न होने पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.
जानकारी अनुसार मृतक अशोक (40) गांव रोशनपुर का रहने वाला था. अशोक बेगा रोड पर एक प्लाट में नींव भरने का काम कर रहा था. इस दौरान प्लाट के साथ लगती दीवार अचानक उस पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर बेगा रोड पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. सूचना के बाद थाना बड़ी प्रभारी युद्धवीर व गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.