छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में नकाबपोशों ने परिवार को बंधक बनाकर की डकैती, जेवर और नकदी पार - Family Hostage in Raipur

Family Hostage in Raipur रायपुर में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद आपराध कंट्रोल होता नहीं दिख रहा है. बदमाश बैखौफ होकर लगातार चोरी, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रायपुर में गुरुवार की रात चार नकाबपोश डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की. जिसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. Raipur Mana Thana Area

Family Hostage in Raipur
परिवार को बंधक बनाकर की डकैती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 3:39 PM IST

रायपुर: जिले के माना थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तीन से चार नकाबपोश डकैतों ने एक परिवार को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाशों ने परिवार वालों के साथ मारपीट की. फिर घर में रखे जेवर सहित करीब 10 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर माना थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.

घर में घूसकर परिवार को बनाया बंधकर: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया, "गुरुवार की रात लगभग 2 से 3 बजे के आसपास 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने माना बस्ती के एक मकान में परिवार को बंधक बनाना लिया था. उन्नेहोंने परिजनों के साथ मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और गनदी लेकर फरार हो गए. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है."

घटना की सूचना मिलने के बाद माना पुलिस टीम, साइबर सेल और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल नकाबपोश बदमाशों के बारे में अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. - भावेश गौतम, टीआई, माना थाना

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात नकाबपोश बदमाश कटर से घर का दरवाजा काटकर घर के अंदर घुसे थे. इसके बाद परिवार के लोगों को बंधक बनाया और उसके बाद मारपीट कर डकैती को अंजाम दिया. बदमाशों ने मास्टर चाबी से तिजोरी का लॉकर खोला था और जेवर-नगदी पर हाथ साफ किया. ऐसा माना जा रहा है कि डकैती की इस घटना को मध्य प्रदेश के पत्थर गैंग गिरोह ने अंजाम दिया है.

कोंडागांव में डकैती की योजना बनाते पांच डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
बलरामपुर में साल 2023 की बड़ी घटनाएं, करोड़ों की बैंक डकैती से लेकर राजनीतिक उठापटक के नाम रहा ईयर
Janjgir Champa Crime News : जांजगीर चांपा के लेंको बिजली टावर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार, माल खरीदने वाले दो आरोपी भी गए जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details