ETV Bharat / state

न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस का पैनी नजर, रातभर ड्रोन से की निगरानी, चलाया चेकिंग अभियान - HAPPY NEW YEAR 2025

न्यू ईयर 2025 के जश्न को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर की पुलिस ने अलर्ट मोड पर रातभर ड्रोन से शहर पर निगरानी रखी.

police alert on new year celebration
नए साल के जश्न पर पुलिस अलर्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 7:06 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 7:42 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के साथ ही पूरे देश में बीती रात साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है. इस बार राजधानी रायपुर की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. राजधानी के चप्पे चप्पे पर रातभर रायपुर पुलिस ने ड्रोन से निगरानी रखी. साथ ही कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की.

शहर पर ड्रोन से पुलिस की पैनी नजर : नए साल शुरू होने के साथ ही रातभर पुलिस ने नए साल की पहली रात को राजधानी में ड्रोन लगाकर चेकिंग किया. इसके साथ ही शहर की 30 जगह पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक और कारों की तलाशी ली है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके साथ ही बाइक में तीन सवारी चलने और बिना हेलमेट ड्राइव करने वालों पर भी एक्शन लिया गया है.

पुलिस ने रातभर ड्रोन से रखी निगरानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

शहर के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा और बार के साथ ही आम नागरिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है. निर्देशों का पालन करवाने जिले के सभी एएसपी और राजपत्रित अधिकारियों को दिए गए हैं. 50 से अधिक पेट्रोलिंग वाहनों से लगातार पूरे राजधानी में पेट्रोलिंग की जा रही है. इवेंट कराने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को खासतौर पर निर्देश जारी किए गए हैं. इवेंट से संबंधित जानकारी थाने को देने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम हर हाल में रात 1:00 बजे तक बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं : लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर

गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी : 31 दिसंबर और नए साल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजधानी रायपुर में किए गए हैं. पुलिस लगातार संदिग्ध गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी बनाकर रखी हुई है. नए साल के जश्न को देखते हुए लगभग 1000 की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
नए साल में कीजिए चमत्कारिक देव के दर्शन, दिनों दिन बढ़ रही हनुमान मंदिर में आस्था
आरक्षण में कटौती से नाराज ओबीसी वर्ग, चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने दी चेतावनी

रायपुर : राजधानी रायपुर के साथ ही पूरे देश में बीती रात साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है. इस बार राजधानी रायपुर की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. राजधानी के चप्पे चप्पे पर रातभर रायपुर पुलिस ने ड्रोन से निगरानी रखी. साथ ही कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की.

शहर पर ड्रोन से पुलिस की पैनी नजर : नए साल शुरू होने के साथ ही रातभर पुलिस ने नए साल की पहली रात को राजधानी में ड्रोन लगाकर चेकिंग किया. इसके साथ ही शहर की 30 जगह पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक और कारों की तलाशी ली है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके साथ ही बाइक में तीन सवारी चलने और बिना हेलमेट ड्राइव करने वालों पर भी एक्शन लिया गया है.

पुलिस ने रातभर ड्रोन से रखी निगरानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

शहर के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा और बार के साथ ही आम नागरिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है. निर्देशों का पालन करवाने जिले के सभी एएसपी और राजपत्रित अधिकारियों को दिए गए हैं. 50 से अधिक पेट्रोलिंग वाहनों से लगातार पूरे राजधानी में पेट्रोलिंग की जा रही है. इवेंट कराने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को खासतौर पर निर्देश जारी किए गए हैं. इवेंट से संबंधित जानकारी थाने को देने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम हर हाल में रात 1:00 बजे तक बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं : लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर

गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी : 31 दिसंबर और नए साल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजधानी रायपुर में किए गए हैं. पुलिस लगातार संदिग्ध गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी बनाकर रखी हुई है. नए साल के जश्न को देखते हुए लगभग 1000 की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
नए साल में कीजिए चमत्कारिक देव के दर्शन, दिनों दिन बढ़ रही हनुमान मंदिर में आस्था
आरक्षण में कटौती से नाराज ओबीसी वर्ग, चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने दी चेतावनी
Last Updated : Jan 1, 2025, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.