बाड़मेर:जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए 13 नवम्बर से शुरू होने वाले 'मरू उड़ान' कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक की. साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तय की.
जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिले में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की. बैठक में भारत सरकार द्वारा इस योजना के लिए निर्धारित राशि के सदुपयोग, योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और ब्लॉक टास्क फोर्स बैठकों के आयोजन जैसे कई विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को 'मरू उड़ान कार्यक्रम' के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उपवन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
पढें: सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक