राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन की 'मरू उड़ान', कलेक्टर टीना डाबी ने बैठक में तैयार की अभियान की रूपरेखा - MARU UDAAN PROGRAM IN BARMER

केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत बाड़मेर में 'मरू उड़ान' कार्यक्रम शुरू होगा. इससे सबंधित टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई.

MARU UDAAN PROGRAM IN BARMER
बाड़मेर में मरू उड़ान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करते अधिकारी (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 5:54 PM IST

बाड़मेर:जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए 13 नवम्बर से शुरू होने वाले 'मरू उड़ान' कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक की. साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तय की.

जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिले में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की. बैठक में भारत सरकार द्वारा इस योजना के लिए निर्धारित राशि के सदुपयोग, योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और ब्लॉक टास्क फोर्स बैठकों के आयोजन जैसे कई विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को 'मरू उड़ान कार्यक्रम' के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उपवन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

बाड़मेर में 'मरू उड़ान' कार्यक्रम शुरू होगा (Video ETV Bharat Barmer)

पढें: सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक

'मरू उड़ान' को लेकर किया मंथन:जिला कलेक्टर डाबी ने बताया कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसी के अंतर्गत 'मरू उड़ान' जिला स्तरीय कार्यक्रम 13 नवंबर से जिले में शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाएं, एनजीओ, जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई.

यह भी पढें: 1 साल में 15 लाख लखपति दीदी बनाएगी भजनलाल सरकार, सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट

कलेक्टर ने महिलाओं से की अपील: इस बैठक के दौरान कई अच्छे सुझाव भी मिले, जिन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मरु उड़ान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आप सभी महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है. ऐसे आप ज्यादा- ज्यादा इस लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details