छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्रियों ने प्रभार जिलों में किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान - Independence Day - INDEPENDENCE DAY

Martyrs families honored छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.वनमंत्री केदार कश्यप में दुर्ग और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा में ध्वजारोहण किया. इस दौरान शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया गया. Independence Day Celebration

Independence Day Celebration
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 11:41 AM IST

दुर्ग :देश में आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउंड में वन मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण किया.इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली इतिहास और देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को भी मंत्री ने नमन किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी समेत सभी जिलावासी भी मौजूद थे.इस दौरान सभी ने तिरंगे को सलामी दी.


सीएम का संदेश किया वाचन :इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दिए गए संदेश का वाचन भी हुआ. सीएम के संदेश वाचन के बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा में किया ध्वजारोहण (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान : स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस के जवान और कर्मचारियों को भी सम्मनित किया.

ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा में किया ध्वजारोहण (ETV Bharat Chhattisgarh)
ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा में ली परेड की सलामी (ETV Bharat Chhattisgarh)
वित्त मंत्री ने जांजगीर चांपा में किया ध्वजारोहण : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर जिले के हाई स्कूल में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस खास मौके पर मंत्री ओपी चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया और देश की स्वतंत्रता के महत्व पर विचार साझा किए. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी बातें
स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षण का केंद्र बनी रायपुर की ये दीवार, आपने देखा क्या - Raipur Police School wall
टेंशन से आजादी, अगस्त में इस दिन से बंपर छुट्टियां, हो जाएगी मौज, देखिए पूरी लिस्ट - Freedom from tension on 15th August

ABOUT THE AUTHOR

...view details