दंतेवाड़ा : जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस लागातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर अवैध रूप से चावल का परिवहन कर रहे वाहन सहित ड्रायवर को पुलिस ने पकड़ा है. वाहन में अवैध रूप से चावल का परिवहन कर जगदलपुर बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था.
अवैध चावल की तस्करी करते गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, 12 जनवरी 2025 को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग के छोटे मालवाहक गाड़ी में अवैध रूप से चावल का परिवहन किया जा रहा है. वह वाहन नैमेड़ जिला बीजापुर से जगदलपुर बिक्री के लिये जा रहा है. सूचना मिलते ही तस्दीकी कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को रोककर ड्रायवर और वाहन स्वामी से पूछताछ किया. ड्रायवर ने अपना नाम छबिलाल सेठिया निवासी नेगानार थाना उसरीबेड़ा जिला बस्तर बताया. वहीं वाहन मालिक ने अपना नाम राजू जुमड़े निवासी नैमेड़ जिला बीजापुर का होना बताया.
130 बोरी चावल जब्त : वाहन स्वामी ने बताया कि वाहन में 130 बोरी चावल एवं टोरा खली का होना बताया. जिसको चेक करने पर सरकारी सप्लाई का चावल होने की आशंका हुई. जिस के बाद मौके पर जिला खाद्य निरीक्षक एवं जिला खाद्य व औषधी प्रसाधन विभाग दंतेवाड़ा को बुलाया गया. जांच दौरान ड्रायवर एवं वाहन स्वामी को ट्रक में लोड 130 प्लास्टिक बोरी से भरे चावल के परिवहन करने और बेचने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था. जिस पर वाहन चालक ने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल होने की संभावना और अवैध चावल परिवहन करते हुए पकड़ जाने पर खाद्य निरीक्षक ने चावल का सेम्पल जांच करने लिए गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है. इस संबंध में पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई कर रही है.