बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने आज 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया. सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम आज संयुक्त रुप से सर्चिंग अभियान पर निकली थी. फोर्स जब तर्रेम से बुढ़गीचेरू के लिए निकली तो जंगल में कुछ लोग संदिग्ध हालात में नजर आए. जवानों को देखते ही तीनों लोग मौके से भागने लगे. जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया.
तर्रेम से 3 नक्सली गिरफ्तार: पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि वो माओवादी हैं. पकड़े गए नक्सलियों में राजू पुनेम मिलिशिया सदस्य, सन्नू पुनेम और माड़वी भीमा मिलिशिया सदस्य है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से 5 किलो का टिफिन बम बरामद हुआ है. नक्सलियों के पास से विस्फोट में काम आने वाले कोडेक्स वायर और विस्फोटक सामान मिले हैं. पकड़े गए नक्सली लंबे वक्त से हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया है.
एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तर्रेम से तीनों नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. नक्सलियों के पास से विस्फोटक और बम मिला है. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जंगल में थे - चंद्रकांत गोवर्ना, एएसपी, बीजापुर
4 किलो का बम डिफ्यूज: पामेड़ इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों को 4 किलो का आईईडी मिला. समय रहते जवानों ने बम को डिफ्यूज कर दिया. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान काउरगुट्टा के पास चार किलो का बम मिला. बम को प्रेशर स्वीच के साथ फिट किया गया था. बीडीएस टीम ने बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.