राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लोक लाज के डर से की आत्महत्या, आरोपी फरार - DHOLPUR RAPE CASE

धौलपुर में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला. लोक लाज के डर विवाहिता ने की आत्महत्या. आरोपी फरार.

Police Station Kolari
कौलारी पुलिस थाना (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 7:53 PM IST

धौलपुर: कोलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 साल की विवाहिता के साथ पड़ोसी दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. वहीं, मेडिकल बोर्ड द्वारा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया कि कोलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि परिजनों ने पड़ोसी दो नामजद युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. रिपोर्ट में आरोप है कि दोनों युवकों ने शुक्रवार रात को घर में घुसकर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. लोक लाज के डर से पीड़िता ने घर में खुदकुशी कर ली.

पढ़ें :Rajasthan: राजसमंद में 5वीं में पढ़ने वाली बच्ची से दुष्कर्म, लहूलुहान पीड़िता को ले गए अस्पताल, आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. मेडिकल बोर्ड से डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है और नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ ने बताया कि मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा.

घरों से ताला लगाकर आरोपी फरार : घटना के बाद दोनों आरोपी युवक घर से फरार हो गए हैं. सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो चुके हैं. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details