धौलपुर: मनियां थाना क्षेत्र के कासगंज गांव में सोमवार को 26 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस एवं मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार भी गुपचुप तरीके से कर दिया. मामले की भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया है. एफएसएल टीम ने चिता से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. थानाधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि मायके पक्ष ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक कासगंज गांव में 26 वर्षीय विवाहिता मंतेश पत्नी देवू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. महिला की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस एवं मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिए बिना गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया. अंतिम संस्कार हो जाने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या की गई है और गुप्त तरीके से डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया है.