अनूपगढ़. जिले की रावला मंडी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
मृतका के पिता के अनुसार उसकी बेटी की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को शादी के एक साल बाद ही दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था और अक्सर उसके साथ मारपीट भी होती थी. उसने यह भी आरोप लगाया कि 24 मई को उसकी बेटी का फोन आया कि ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और समझाइश के बाद 25 मई को वापस अनूपगढ़ आ गया.