रांची: नवरात्र शुरू होते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है. इस बार राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न शहरों में ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए कारोबार बंपर होने की उम्मीद है. यही वजह है कि इस बार व्यापार जगत से जुड़े कारोबारी हर रेंज के सामान बाजार में लाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं. दशहरा के मौके पर आमतौर पर लोग फैंसी चीजों के साथ कपड़े, लाह की चूड़ियां, वाहन व अन्य घरेलू सामान खरीदना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची के अपर बाजार स्थित रंगरेज गली सज गई है.
दुकानों में लाह की चूड़ियों से लेकर कपड़ों तक एक से बढ़कर एक रेंज के फैंसी आइटम सज गए हैं. साड़ियों से लेकर लड़कियों और बच्चों के लिए बने फैंसी कपड़े ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं. दुकानदार सारा कहती हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकों का मूड खरीदारी के लिए अच्छा दिख रहा है. इस साल नवरात्र शुरू होते ही अच्छी बिक्री हुई है. दशहरा की खरीदारी करने रंगरेज गली पहुंची शोभना कहती हैं कि हर बार की तरह इस बार भी वह अपने बच्चों के कपड़ों के साथ-साथ अपने लिए साड़ी खरीदने निकली हैं.
नवरात्र से लेकर धनतेरस तक होता है हजारों करोड़ का कारोबार
अन्य शहरों की तरह रांची में भी त्योहार के दौरान खूब खरीदारी हुई. कपड़े, कार और आभूषणों की बंपर बिक्री हुई. अकेले सर्राफा बाजार से झारखंड में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीब एक महीने के इस त्योहारी सीजन में कितना कारोबार होता होगा.