कोडरमा: ईद को लेकर कोडरमा की बाजारें सज गईं हैं. खासकर कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में ईद के मद्देनजर खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. कपड़े, जूते, चप्पल और सौंदर्य प्रसाधनों के अलावा लोग खजूर, ड्राई फ्रूट और बकरखानी की जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
झुमरी तिलैया के झंडा चौक के आसपास सैकड़ों अस्थाई दुकानें भी लगी हुई हैं. यहां लोग ईद के मद्देनजर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों में अलग-अलग ब्रांड के कपड़े के अलावा आकर्षक जूते, चप्पल की कई रेंज है. इस बार कोडरमा में बनारस से मंगाई गई सेवाइयों की खास डिमांड है. पिछले साल की तुलना में इसबार कपड़ों और जूते चप्पल के अलावा सेवई की कीमत में थोड़ी उछाल देखी जा रही है. जिससे आम लोगों थोड़ा निराश हैं.
इधर, ईद के मद्देनजर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ देखकर दुकानदार काफी खुश हैं. दुकानों में कपड़े और जूते-चप्पल पर आकर्षक छूट भी दी जा रही है. दुकानदारों के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग की वजह से बिक्री थोड़ी प्रभावित जरूर हुई है, लेकिन पिछले दो दिनों में एक बार फिर बाजार में चहल-पहल और रौनक ज्यादा नजर आ रही है. ग्राहकों के अनुसार इस बार महंगाई थोड़ी ज्यादा है, जिसके कारण कई समान आम आदमी की पहुंच से बाहर है.