लातेहारः जिला में हो रहे आपराधिक गतिविधियों के बीच पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आपराधिक घटना की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू पांकी निवासी गुड्डू राम और लातेहार हेरहंज निवासी कमलेश यादव शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी हेरहंज-पांकी थाना के बॉर्डर से की गई
दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज और पांकी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित इचाक जंगल में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमे हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाई गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर छापामारी की गई.
हालांकि पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे पर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन में उनके पास से एक देसी राइफल, एक देसी रिवॉल्वर समेत कई गोलियां बरामद हुई. अपराधियों के पास से नक्सली संगठन से संबंधित पर्चा भी बरामद हुआ.
नक्सलियों के नाम पर वसूलते थे रंगदारी
सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी विभिन्न नक्सली संगठनों के नाम पर रंगदारी वसूलने का कार्य करते थे. इन अपराधियों के द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का भी कार्य किया जाता था. उन्होंने कहा कि सोमवार की रात को हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए ही अपराधियों के द्वारा योजना बनाई जा रही थी.
लेकिन परंतु पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. इस छापामारी दल में हेरहंज थाना प्रभारी समेत कई पुलिस के अधिकारी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, आईओसीएल पाइपलाइन से करते थे तेल की चोरी
इसे भी पढ़ें- गैगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एटीएस और पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कारोबारी पर फायरिंगः गोलीकांड में शामिल पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार