छत्तीसगढ़

chhattisgarh

SI भर्ती रिजल्ट के लिए मैराथन, अभ्यर्थी ने लगाई दुर्ग से नया रायपुर तक 65 किलोमीटर दौड़ - SI Recruitment Result Chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 11:35 AM IST

SI Recruitment Result Chhattisgarh छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थी अब आर पार के मूड़ में नजर आ रहे हैं. आज नया रायपुर में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं. सभी अभ्यर्थी दौड़ते हुए नया रायपुर धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. दुर्ग से एसआई भर्ती कैंडिडेट ने बारिश के बीच अपनी दौड़ शुरू की.

SI Recruitment Result Chhattisgarh
SI भर्ती रिजल्ट के लिए मैराथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग:सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी दौड़ते हुए नया रायपुर पहुंच रहे हैं. दुर्ग जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसी बारिश के बीच अभ्यर्थी ने नया रायपुर के लिए दौड़ शुरू की. अभ्यर्थी ने SI रिजल्ट जारी करने का टीशर्ट भी पहना हुआ है. एसआई भर्ती रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर युवक ने बताया कि "हम इससे ज्यादा और क्या करें. आप कैसे हमारी पीड़ा समझोगे. हम मरना चाहते हैं. इससे ज्यादा हम नहीं सह सकते."

SI भर्ती रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर दुर्ग से रायपुर तक दौड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

SI भर्ती रिजल्ट के लिए मैराथन: दुर्ग के राजेंद्र पार्क से नया रायपुर तूता तक दौड़ लगाने वाले अभ्यर्थी ने दौड़ लगाते हुए सरकार से निवेदन किया. युवक ने सरकार से अपील की कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए. युवक ने कहा भर्ती प्रक्रिया को 6 साल हो चुके हैं. आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं. कोर्ट में भी कोई मामला भी लंबित नहीं है, ऐसे में सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द रिजल्द जारी किया जाए.

6 साल से लटका एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट:छत्तीसगढ़ में साल 2018 में एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. जो साल 2024 तक पूरी नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. साल 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग तेज कर दी है. कभी मंत्री, विधायक, सासंदों से गुहार लगाने के साथ अब भगवान के दर पर भी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.

BEd सहायक शिक्षकों ने भगवान जगन्नाथ से लगाई गुहार, कहा- बचा लो नौकरी सरकार - Chhattisgarh BEd Assistant Teachers
एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी - CG SI recruitment exam result
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों से गृहमंत्री ने की चर्चा - CG SI RECRUITMENT EXAM
Last Updated : Sep 10, 2024, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details