उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. आम लोगों के साथ नामी हस्तियां भी महाकाल के दर पर शीश झुकाने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मराठी और हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री अमृता खानविलकर महाकाल मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और शाम को गीता महोत्सव में प्रस्तुति देने की जानकारी दी.
अभिनेत्री ने लिया महाकाल का आशीर्वाद
उज्जैन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. महाकाल की पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी राम पुजारी द्वारा संपन्न करवाया गया. इसके बाद अभिनेत्री ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाया. दर्शन-अभिषेक होने के बाद अभिनेत्री अमृता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि "भगवान महाकाल के दर्शन उनके बुलावे के बिना संभव नहीं है."
बाबा महाकाल के दर्शन करतीं अभिनेत्री (ETV Bharat) बिना बुलावा कोई नहीं पहुंच सकता बाबा के दर पर
अमृता खानविलकर ने कहा कि "मैं हमेशा मानती हूं कि जब तक महाकाल का बुलावा नहीं आता, तब तक कोई उनके द्वार तक नहीं पहुंच सकता. आज मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे उनका बुलावा मिला. यहां की व्यवस्थाएं बहुत शानदार हैं. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं. भक्तों के लिए दर्शन अब और भी आसान हो गए हैं.
गीता महोत्सव में प्रस्तुति देंगी अभिनेत्री
अभिनेत्री ने जानकारी दी कि बुधवार शाम कालिदास अकादमी में आयोजित गीता महोत्सव में वे अपनी प्रस्तुति देंगी. यह प्रस्तुति राधा-कृष्ण पर आधारित होगी. उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया. अमृता ने अपने करियर पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वे फिल्म "राजी" और "मलंग" में अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती है, जल्द ही वे एक नई वेब सीरीज में नजर आएंगी, जो हॉट स्टार पर रिलीज होगी.
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं के साथ बड़े-बड़े जगत की हस्तियां पहुंच रही है. बीते दिन ही पंजाबी व बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ मंदिर पहुंचे थे. इससे पहले मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर भी महाकाल के दर पर मत्था टेक था. इससे पहले भी की हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं.