झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ की ठगी, 120 महिलाओं के नाम पर लोन लेकर चंपत हुआ युवक! - FRAUD WITH WOMEN

गिरिडीह में ठगी का एक मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी युवक को खोज रही है.

Many women cheated in name of getting loans in Giridih
हंगामा कर रहीं महिलाओं के साथ बात करते सीओ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 11:04 PM IST

गिरिडीहः जिला में 120 महिलाओं के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ का लोन फर्जी तरीके से निकालने और रकम लेकर युवक के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला जिला के गावां थाना क्षेत्र का है.

इस मामले को लेकर शनिवार को गावां में हंगामा भी हुआ. भुक्तभोगी महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. महिलाओं द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. जाम की सूचना पर गावां के सीओ अविनाश रंजन और थाना प्रभारी महेश चंद्रा पहुंचे और दोषी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम को हटाया.

गिरिडीह में 120 महिलाओं से ठगी (ETV Bharat)

भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक व्यक्ति पिछले चार वर्षों से महिलाओं को लोन दिलवाने का काम करता था. यह सब फाइनेंस कंपनी के साथ मिलीभगत से ही रविशंकर कर रहा था. इसी कड़ी में वह कुछ महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालता रहा है. शुरुआत में चुपके से लोन लेकर उसे चुका देता था, धीरे धीरे रविशंकर ने सौ से अधिक महिलाओं को झांसे में लेकर उनके नाम पर लोन निकाल लिया. फिर आधार अपडेट करवाने के नाम पर महिलाओं के अंगूठे का निशान लेकर उनके खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया.

भंडाफोड़ होते ही घर बेचकर भाग गया आरोपी

महिलाओं ने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें लगी तो रवि की घेराबंदी की जाने लगी. इस बीच रविशंकर अपने मकान को बेचकर भाग गया. शुक्रवार को भी रवि के घर का अन्य सामान एक मालवाहक गाड़ी में लादकर यूपी ले जाया जा रहा था. इस बीच मालवाहक को पकड़ लिया गया. इसकी सूचना थाना को मिली तो चालक व वाहन को समान समेत थाना ले आये.

शनिवार को थाना से मुक्त होकर उक्त वाहन को लेकर चालक पुनः जमडार पहुंचा था. ऐसे में महिलाओं ने वाहन को रोककर बलहारा-पटना पथ को जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रहा इसके बाद सीओ और थानेदार पहुंचे महिलाओं से जानकारी ली व आरोपी के सामान को जब्त करते हुए उसे सील करने व उसपर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब महिलाओं ने जाम हटाया. इस दौरान सीओ ने महिलाओं को यह भरोसा दिया कि रविशंकर के मकान की रजिस्ट्री होने नहीं दी जाएगी.

गावां थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने बताया कि रविशंकर नामक युवक ने महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकाला है और राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी रविशंकर को खोजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में ठगीः फाइनेंस कंपनी से लोन के नाम पर महिला समूह को लगाया 30 लाख का चूना - Fraud from women in Bokaro

इसे भी पढ़ें- धनबाद में महिला समूह लोन के नाम पर ठगी, पुलिस से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

इसे भी पढ़ें- रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 17.24 लाख का गबन, लोन के नाम पर 70 लाख की ठगी - sanitation department in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details