कोडरमा:राज्य में कोहरे की वजह से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित है, वहीं इसकी वजह से रेल यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण कोडरमा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों की ओर जाने वाली अप और डाउन लाइन की लगभग आधे दर्जन ट्रेन 8 से 10 घंटे तक लेट से चल रहे हैं.
कोडरमा रेलवे स्टेशन हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल लाइन से जुड़ा हुआ है. बिहार से सटे होने के कारण बिहार के नवादा, रजौली, फतेहपुर व झारखंड के हजारीबाग, रामगढ़, बरही, चौपारण जैसी जगहों से लोग भारी संख्या में ट्रेन पकड़ने कोडरमा आते हैं. ऐसे में ट्रेन लेट होने के कारण इन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह 5 बजे से ही कोडरमा स्टेशन आ गए. लेकिन स्टेशन आने पर मालूम हुआ कि उनकी ट्रेन 5 से 6 घंटे देर से आएगी. जिससे यात्री काफी परेशान हैं.
कई यात्रियों ने बताया कि उनका घर कोडरमा से दूर होने के कारण वे समय से 1 घंटे पूर्व ही स्टेशन पहुंच गए. अब ट्रेन के इतने लेट होने से और इतनी ज्यादा ठंड के कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. वहीं कई छात्र भी ट्रेन लेट होने की वजह से परेशान दिखे. छात्रों ने बताया कि उन्हें रांची जाना है और कॉलेज में क्लास अटेंड करना था, पर ट्रेन लेट होने के कारण उनकी आज की पढ़ाई छूट जाएगी. वहीं कई लोगों ने ट्रेन लेट होने के कारण सड़क मार्ग भी अपना लिया है.