गया: बिहार के गया स्टेशन से सफर करने वालों को लगभग एक महिने से अधिक समय तक सफर करने में कठिनाई हो सकती है. कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग को डायवर्ट किया गया है. गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य हो रहा है. कार्य तेज गति से अपने समय पर पूरा हो इसका प्रयास रेल विभाग की ओर से किया जा रहा है. कार्य को तीव्रता से करने के लिए लगभग एक महीने से अधिक समय के लिए गया स्टेशन को ब्लॉक किया जाएगा.
शुरू हो गया है स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य: ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इस संबध में सरस्वती चन्द्र मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 और 07 पर दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण गया स्टेशन से खुलने/पहुंचने और गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.
दस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन: जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा.
सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का बदला मार्ग:गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वायाधनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा.
राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का बदला रूट:गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का जानें रूट: गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा.
18 ट्रेनों के परिचालन रद्द: उन्होंने बताया कि 24.11.2024 से 07.01.2025 तक कई ट्रेनों के परिचालन रद्द किए गए हैं, इन में गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू, गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू, गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल.
इन ट्रेनों का भी परिचालन रद्द: गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, जबकि गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक रद्द की गई है.
गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल रद्द: गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल - 24.11.2024 से 08.01.2025 तक रद्द की गई है.
आंशिक समापन, प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द से किया जाएगा. 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14260 एवं 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा. 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14259 एवं 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी.
बदला कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन:25.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा. 26.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले मानपुर से किया जाएगा. 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा.
बदला गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ: 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा. 22.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. में किया जायेगा. 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ इसलामपुर के बजाए पटना जं. से किया जायेगा.
पढ़ें-ट्रेन के इंजन में घुसा सांप, लोको पायलट के छूटे पसीने, कई घंटों तक खड़ी रही ट्रेन