बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी, राजधानी तेजस 5 घंटा और संपूर्ण क्रांति 4 घंटे विलंब

Train Late In Bihar: कोहरे के कारण बिहार में रोजाना दर्जनों ट्रेन निर्धारित समय से 5 घंटे 10 घंटे विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं. रेलवे प्रशासन ट्रेन की लेटलतीफी दूर करने में खुद को असहाय महसूस कर रहा है.

कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी
कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 10:22 AM IST

पटनाःकोहरे से निपटने के लिए रेलवे की तैयारी सफल नहीं हो रही है. ट्रेन के संचालन पर कोहरे के कारण दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने ट्रेन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया है. इसके बावजूद ट्रेन की स्पीड पर कोहरे के चलते लग रहे ब्रेक से यात्रियों की परेशानी हो रही है. आज बुधवार को भी पटना जंक्शन होकर गुजरने वाले राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेन घंटो लेट है.

ट्रेनों के लेट होने के कारण जहां ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों की परेशानी होती है तो वहीं रेलवे स्टेशन पर अपने ट्रेन की इंतजार में लोग ठंड में ठिठुरते नजर आते हैं. ट्रेन कि पहिया ट्रैक पर धीमी गाती से चल रहा है, जिससे कि यात्रियों का परेशानी बढ़ती ही जा रही है.

संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट 4 घंटे लेटः 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.

बांद्रा पटना सुपर फास्ट भी लेटः 22971 बांद्रा पटना सुपर फास्ट 6 घंटा लेट चल रही है .पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 1:40 में था. 12947अहमदाबाद पटना सुपर फास्ट अपने निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 04:20 बजे था. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानन्दा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8घंटा देरी से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे था.

पटना रेलवे स्टेशन पर भीड़

हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट 8 घंटे लेटः 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट है. इस गाड़ी के पटना जंक्शन पर आने का समय सुबह 12: 55 बजे था. 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 20 घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 12:40 बजे है. 15657दिल्ली कामख्या ब्रह्मपूत्रमेल अपने निर्धारित समय से 16 घंटा देरी से चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 14:20, बजे है.

गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे लेटः 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 5:55 बजे है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8घंटा लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है.

यात्रियों में है काफी नाराजगीः ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्री में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है. हर साल रेलवे प्रशासन की तरफ से दावा किया जाता है कि कोहरे में ट्रेनों को समय से चलाया जाएगा, इसके बावजूद भी ठंड शुरू होने के साथ ट्रेन कछुए के चाल से चल रही है. रेलवे प्रशासन का फाग सेफ्टी डिवाइस पेट्रोलिंग और कर्मचारियों के ट्रेनिंग भी फेल नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंःकोहरे ने की ट्रेन की रफ्तार धीमी, राजधानी तेजस समेत कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details