पटनाःकोहरे से निपटने के लिए रेलवे की तैयारी सफल नहीं हो रही है. ट्रेन के संचालन पर कोहरे के कारण दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने ट्रेन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया है. इसके बावजूद ट्रेन की स्पीड पर कोहरे के चलते लग रहे ब्रेक से यात्रियों की परेशानी हो रही है. आज बुधवार को भी पटना जंक्शन होकर गुजरने वाले राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेन घंटो लेट है.
ट्रेनों के लेट होने के कारण जहां ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों की परेशानी होती है तो वहीं रेलवे स्टेशन पर अपने ट्रेन की इंतजार में लोग ठंड में ठिठुरते नजर आते हैं. ट्रेन कि पहिया ट्रैक पर धीमी गाती से चल रहा है, जिससे कि यात्रियों का परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट 4 घंटे लेटः 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.
बांद्रा पटना सुपर फास्ट भी लेटः 22971 बांद्रा पटना सुपर फास्ट 6 घंटा लेट चल रही है .पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 1:40 में था. 12947अहमदाबाद पटना सुपर फास्ट अपने निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 04:20 बजे था. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानन्दा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8घंटा देरी से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे था.