भागलपुर:जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार ठाकुरबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय उर्दू बाजार स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ दर्जनों बच्चों की तबीयत खराब हो गई. दरअसल बच्चों को फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के बाद दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.
फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खाने से कई बच्चे बीमार: सभी बीमार बच्चों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही अभिभावकों को मिली, सभी स्कूल पर टूट पड़े और काफी आक्रोशित दिखे. देखते ही देखते विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा.
स्कूल में मचा हड़कंप: बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में चिकित्सक भी लगे हुए हैं. कई बच्चों ने खुद से कहा कि स्कूल में फाइलेरिया की दवा दी गई थी. उसके बाद हम लोग बीमार हुए हैं. स्कूल के कई अभिभावकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कहीं से सही नहीं है.
"हम लोगों को फाइलेरिया की दवा स्कूल में दी गई. तब से हम लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के बाद अब हम लोग सहज महसूस कर रहे हैं."- बीमार छात्र