बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भीषण अगलगी, चाइना मार्केट की दुकानें खाक, मची अफरातफरी - FIRE IN NALANDA

नालंदा में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. आग लगने से चाइना मार्केट की कई दुकानें जलकर राख हो गईं हैं.

Fire In Nalanda
नालंदा में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 9:03 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 9:12 AM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में तीन मंजिला मकान में आगलग गई. लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित चाइना बाजार में बिजली की चिंगारी से भीषण आग लग गई. जहां कुल 40 दुकानें मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर पार्ट्स की है. चाइना मार्केट में हुई इस अगलगी की घटना में 8-10 मोबाइल रिपेयरिंग और पार्ट्स की दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई.

तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग: घटना के संबंध में चश्मदीद ने बताया कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी. उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि दुकानदार रोजाना की तरह सभी अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए थे, तभी मध्य रात्रि में यह आगलगी की घटना घटित हुई. यह तीन मंजिला मकान है. जहां पहले तल्ले पर बैंक और दूसरे पर फाइनेंस शाखाएं हैं.

नालंदा में 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

आग के कारण मची अफरातफरी: वहीं, दुकानदारों को जब तक कुछ समझ में आता, तब तक आग पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में शुरू कर दी. इस अगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. आग से जिनकी दुकान बच गई, उन दुकान को दुकानदार आपाधापी में खाली करने में जुट गए.

नालंदा में तीन मंजिला इमारत में लगी आग (ETV Bharat)

6 दुकानें जलकर खाक:फिलहाल अगलगी में कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन नहीं किया गया है लेकिन ऐसी आशंका जताई है जा रही है कि आगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि इस बाजार में महंगे मोबाइल पार्ट्स और मोबाइल की दुकान थी. गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने सूचना पाकर पहुंच आग पर काबू पा लिया नहीं तो कई और दुकानों के साथ बैंक और फाइनेंस कंपनी की शाखा को भी अपनी चपेट में ले सकता था.

नालंदा में भीषण आग (ETV Bharat)

"हमलोगों को करीब 5 बजे सूचना मिली की चाइन मार्केट में आग लगी है. जिसके बाद हमलोग तुरंत वहां से मूव किए और आग बुझाने में जुट गए. 25-30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. 6 दुकानें जली है. नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है."-मो. फैज, दमकल अधिकारी

ये भी पढ़ें:

नालंदा में पटाखा दुकान में लगी आग, ब्लास्ट होते ही मची भगदड़, देखें डरावना VIDEO

भागलपुर में गैस चूल्हा रिपेयर शॉप में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से मची भगदड़

पटना के एजी कॉलोनी में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद काबू पाया जा सका

Last Updated : Nov 16, 2024, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details