झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ मेन मार्केट में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख - FIRE IN BASUKINATH

बासुकीनाथ के मुख्य बाजार में आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं. काफी देर बाद दमकल गाड़ी पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई.

many-shops-burnt-to-ashes-due-to-fire-in-basukinath
बासुकीनाथ में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 12:03 PM IST

दुमका: बासुकीनाथ के मुख्य बाजार में अचानक लगी आग से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई. देवघर और दुमका से दमकल की चार गाड़ी आने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आगू पर काबू पाया गया. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहे. दरअसल, शनिवार देर रात लगभग 12 बजे रात मुख्य बाजार में भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई.

बासुकीनाथ में लगी आग (ETV BHARAT)

घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई. साथ ही जिला प्रशासन को इस घटना को लेकर सूचित किया गया. बासुकीनाथ के दर्जनों युवक सीमित साधनों से आग पर काबू पाने में लगे हुए थे, लेकिन आग की भयावता के सामने किसी की कुछ नहीं चली. आग के कारण चाय की दुकानों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए. बताया जा रहा है कि शुरुआत में आग मुख्य बाजार में लगी और देखते ही देखते चुड़ी गली की तरफ फैल गई, जिसमें इस गली की लगभग सारी दुकानें जलकर राख हो गईं. आग लगने के लगभग दो घंटे बाद दुमका दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक सारी दुकानें राख में तब्दील हो चुकी थी.

घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. सबसे बड़ी बात है कि यह पांचवीं बार बासुकीनाथ में आग लगी है. कई बार यहां के लोग दमकल गाड़ी की मांग कर चुके हैं, परंतु हर बार सिर्फ उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला. एक बार फिर राज्य सरकार व जिला प्रशासन से दमकल गाड़ी की मांग की है.

ये भी पढ़ें:लातेहार में अपराधियों ने फैलाई दहशत, कोयला लदे हाइवा में लगाई आग

ये भी पढ़ें:रांची के सुखदेवनगर सब्जी मंडी में लगी आग, मची अफरा तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details